Urinary tract infections: क्या है UTI बीमारी जो महिलाओं को ज्यादा करती है परेशान

यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी UTI एक आम बीमारी है जो ज्यादातर महिलाओं में देखी जाती है. यह बीमारी तब होती है जब रोगाणु मूत्र प्रणाली को संक्रमित कर दे

यूटीआई के लक्षण 

ज्यादातर यूटीआई की वजह से ब्लैडर इंफेक्शन हो जाता है. इसकी वजह से पेशाब करने में जलन, बार-बार पेशाब लगना, पेट के निचले हिस्से में दर्द होना

यूटीआई से होने वाली दिक्कतें 

अगर यूटीआई का सही समय पर इलाज ना किया जाए तो ये ब्लैडर से एक या दोनों किडनी में फैल सकता है 

यूटीआई कैसे होता है 

यूटीआई मुख्य रूप से ई-कोलाई बैक्टीरिया से होता है. ये बैक्टीरिया मूत्रमार्ग से होते हुए ब्लैडर तक पहुंच जाता है 

इन लोगों में यूटीआई इंफेक्शन का खतरा ज्यादा

सेक्सुअली एक्टिव महिलाओं में इस इंफेक्शन की संभावना ज्यादा होती है

यूटीआई का इलाज

कुछ यूटीआई बिना दवाइयों के अपने आप ठीक हो जाते हैं जबकि कुछ गंभीर इंफेक्शन का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं के जरिए किया जाता है

अगर आप UTI (Urinary Tract Infection ) बीमारी से परेशान हैं  तो आज ही हमारे अनुभवी डॉक्टर से सलाह या उपचार लेने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे